Thursday, July 31, 2025

CURRENT AFFAIRS (समसामयिक घटनाएँ) january 2025

 

CURRENT AFFAIRS (समसामयिक घटनाएँ)

·        खेल

1. युवा भारतीय मुक्केबाज कृषा वर्मा ने अमेरिका की कोलोराडो में विश्व मुक्केबाजी द्वारा आयोजित पहली अंडर-19 विश्व चैंपियनशिप में महिलाओं के लिए 75 कि. ग्रा. वर्ग में स्वर्ण पदक जीता ।

2. चेक गणराज्य के भाला फेंक खिलाड़ी जॉन जेलेजनी को भारत के नीरज चोपड़ा जो कि जेवलिन (भाला फेंक) में दोहरे ओलंपिक पदक विजेता हैं का कोच नियुक्त किया गया ।

3. कुश्ती में भारत की अंजलि  ने अल्बानिया के तिराना में सीनियर विश्व चैंपियनशिप में महिलाओं के 59 kg वर्ग में रजत  पदक जीता ।

4. मुंबई की काम्या कार्तिकेयन (17 वर्षीय) ने सभी सात महाद्वीपों की सबसे ऊंची चोटियों पर  विजय प्राप्त करते हुए सेवन समिट चैलेंज को पूरा करने वाली सबसे कम उम्र की महिला बनने की असाधारण उपलब्धि हासिल की ।

5. महान भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को मेलबर्न क्रिकेटर क्लब (MCC) की मानद सदस्यता से सम्मानित किया गया   है ।

6. छत्तीसगढ़ के कोंडागांव की हेमबती नाग को महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया । हेमबती नाग राष्ट्रीय जूडो खिलाड़ी हैं ।

7. छत्तीसगढ़ के प्रभतेज सिंह को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के कोषाध्यक्ष पद हेतु अगले 3 वर्ष हेतु नियुक्त किया गया ।

8.छत्तीसगढ़ के कोंडागांव की राष्ट्रीय जूडो खिलाड़ी हेमबती नाग को राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया ।

 

·        जनवरी 2025 के महत्वपूर्ण तथ्य -

1. प्रोफेसर सुब्बन्ना अय्यप्पन के उत्तराधिकारी के रूप में NABL के नए अध्यक्ष - डॉक्टर संदीप शाह

2. भारत और नेपाल की सेनाओ की भागीदारी से नेपाल के सलझंडी में 29 दिसंबर 2024 से 13 जनवरी 2025 तक   एक्सरसाइज सूर्य किरण (18 वा संस्करण) का आयोजन किया गया ।

3. दादा साहब फाल्के अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव पुरस्कार 2025 के लिए विशेष भागीदारी के रूप में पंजाब नेशनल बैंक  की घोषणा की गई है ।

4. ट्रैवल लीजर इंडिया के सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार 2024 में सर्वश्रेष्ठ घरेलू हवाई अड्डा  मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (गोवा)   को पुरस्कार दिया गया ।

5. भारतीय वायु सेवा के  एयर  ऑफिसर इंचार्ज के रूप में एयर मार्शल अजय कुमार अरोड़ा ने पदभार संभाला ।

6. भारत और फ्रांस को अंतर्राष्ट्रीय सौर  गठबंधन (ISA) का अध्यक्ष चुना गया है । उनको यह प्रभार 2024 -26 तक के लिए दिया गया है ।

7. थॉमस  मैथ्यू  द्वारा लिखित पुस्तक - रतन टाटा ए लाइफ  प्रकाशक - हॉपर्र कोलिंस इंडिया

8.  वर्तमान नए रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह  को नियुक्त किया गया है ।

9. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने अपने  ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (PSLV) के चौथे चरण और दो उपग्रहों को शामिल करते हुए एक दुर्लभ डॉकिंग मिशन को अंजाम दिया । इस मिशन के अंतर्गत PSLV -C60 रॉकेट ने 220 किलोग्राम वजन की दो उपग्रहों को लेकर श्री हरिकोटा  स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के प्रथम लॉन्च पैड से उड़ान भरी ।

10. भारत चीन सीमा के पास लद्दाख के पैगोंग तसो में भारतीय सेना द्वारा छत्रपति  शिवाजी महाराज मूर्ति का अनावरण किया गया ।

11. दुनिया का सबसे ऊंचा रेल ब्रिज पुल चिनाब ब्रिज बनाया गया है ।  यह पुल चीन के झुजियांग रिवर ब्रिज और पेरिस के एफिल टावर से भी ऊंचा है । चिनाब रेल ब्रिज नदी के तल से 359 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है ।  272 किलोमीटर लंबे इस रेल मार्ग में 1315 मीटर का यह ब्रिज उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक प्रोजेक्ट का हिस्सा है ।  इस पुल का निर्माण 1486 करोड़ की लागत से किया गया है ।  यह 266 किमी प्रति घंटे तक की हवा की गति का सामना कर सकता है ।

 प्रोजेक्ट का निर्माण - 1999

 नेशनल प्रोजेक्ट घोषणा  - 2002

काम शुरू - 2004

काम पूरा - 2025

लागत - 1486 करोड रुपए ।

लंबाई - 1.315 किलोमीटर

खंभे - 131

स्थिति – जम्मू कश्मीर के रियासी ज़िले में स्थित यह विश्व का सबसे ऊँचा रेलवे आर्च ब्रिज है

CHINAB BRIDGE

छत्तीसगढ करेंट अफेयर्स

 

  रूपनारायण सिन्हा जी को छत्तीसगढ़ियों का योग  आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

 20 जनवरी 2025 को नारायणपुर जिले में  वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी में दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना का शुभारंभ किया योजना।  इस योजना के तहत भूमिहिन कृषक मजदूरो को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी तथा कृषकों की आजीविका व जीवन स्तर को बेहतर बनाया जाएगा।

भारत पर्व 26 जनवरी 2025 में छत्तीसगढ़ की झांकी का थीम मे जनजाति परंपराओं और रामनामी समुदाय की झलक देखने को मिली।

श्री पंडी राम मंडावी जी को पद्मश्री से सम्मानित किया गया वे नारायणपुर जिले से है  । वे गोंड मुरिया जनजाति के कलाकार है, यह सम्मान उन्हें पारंपरिक वाद्य यंत्र निर्माण और लकड़ी की शिल्प कला में उनके योगदान के लिए  प्रदान किया गया । श्री मांडवी जी ने बांस की बस्तर बांसुरी "सुलुर" और लकड़ी के शिल्पकृतियों के माध्यम से बस्तर की सांस्कृतिक धरोहर को वैश्विक पहचान दिलाई है।

29 जनवरी 2025 को छत्तीसगढ़ के प्रथम डीजीपी श्री मोहन शुक्ला जी का निधन हो गया वह 85  वर्ष के थे ।

राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय करंट अफेयर्स  जनवरी 2025

 

SpaDex (Space Docking Exeriment)मिशन  - भारत की अंतरिक्ष प्रगति में  एक और मिल  का पत्थर साबित होगा।  यह मिशन भारत का एक सस्ता और अत्याधुनिक तकनीक प्रदर्शन मिशन है।

 उद्देश्य -

 अंतरिक्ष में दो छोटे उपग्रहों (SDX01 और SDX02)के रेडेजक्स , डॉकिंग और अनडॉकिंग   की प्रक्रिया का प्रदर्शन करना है इस मिशन से भारत 4th देश बन जाएगा जो अंतरिक्ष डॉकिंग तकनीक में सक्षम है।

 

BHARATOL-  अंतरराष्ट्रीय अपराध नियंत्रण के लिए सीबीआई का नया पोर्टल केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह द्वारा 7 जनवरी 2025 को नई दिल्ली में उद्घाटन किया गया। यह पोर्टल इंटरपोल के 195 देश की नेटवर्क से भारतीय एजेंसियों और पुलिस को जोड़कर अपराध नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

 

वी नारायणन  को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो के अगले अध्यक्ष और अंतरिक्ष विभाग के सचिव के रूप में नियुक्त किया गया वह 14 जनवरी 2025 को  एस. सोमनाथ का स्थान लेंगे।

 

हाल ही में जारी हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2025 में भारत का स्थान  85 वा रहा। जबकि सिंगापुर  ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । 195 देश में वीजा मुक्त यात्रा के इस इंडेक्स में देश को वीजा मुक्त पहुंच वाले गंतव्यों की संख्या के आधार पर रैंक किया जाता है। भारतीय पासपोर्ट धारकों को 57 देश में वीजा मुक्त यात्रा की अनुमति दी गई है वर्ष 2024 में भारत 80 वे स्थान पर था और इस बार 85 वे स्थान पर है।

 

 26 जनवरी 2025 को इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सबियांतो मुख्य अतिथि होंगे ।

 

 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने सोनमर्ग टर्नल का उद्घाटन किया जो कि जम्मू कश्मीर व लद्दाख के लिए नई कनेक्टिविटी की उत्तम राह है उद्घाटन की तिथि -13 जनवरी 2025 स्थान -सोनमर्ग जम्मू कश्मीर।

 

 गुजरात राज्य की घरचोला को भारत सरकार द्वारा भौगोलिक संकेत (जी आई) टैग प्रदान किया गया।

 

भारत सरकार ने मध्य प्रदेश के रातापानी वन्य जीव अभ्यारण को बाघ आरक्षित क्षेत्र घोषित किया यह निर्णय पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय पार्क संरक्षण प्राधिकरण की संप्रभु स्वीकृत की बात किया।

 

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा  INS सूरत INS निलगिरी और INS वाघशीर को 15 जनवरी 2025 को नेशनल डॉक यार्ड ( मुंबई) में राष्ट्र को समर्पित किया। पहली बार तीन प्रमुख युद्ध पोतो विध्वंसक , फ्रिगेट और पनडुब्बी का एक साथ कमिश्निंग हुआ उनकी विशेषता यह है कि यह तीनों योग युद्ध पोत मेक इन इंडिया के तहत निर्मित किया गया है।

INS सूरत - विध्वंसक

INS निलगिरी -फ्रीगेट।

INS वाघशिर -पनडुब्बी।

 

फीफा बेस्ट अवार्ड 2024 में पुरुष खिलाड़ी विनिशियस  जूनियर को मिला।

 

 नवीनतम भारत वन रिपोर्ट स्थिति रिपोर्ट 2023 (IFSR) 2023 के अनुसार भारत में कुल वन और वृक्ष आच्छादन 827357 वर्ग किलोमीटर है जो देश की कुल भौगोलिक क्षेत्र का 25.17%है।

 

29 जनवरी 2025 को GSLV- F15/NVS-02 मिशन सफल जिससे भारतीय   क्षेत्रीय नेविगेशन उपग्रह प्रणाली को और सशक्त बनाया गया जिससे भारत ने अंतरिक्ष नेविगेशन में एक नया कृतिमान रचा।

यूनिफॉर्म सिविल कोड (समान नागरिक संहिता) लागू करने वाला भारत का प्रथम राज्य उत्तराखंड बन गया है।


1 comment: